लालमणि सेवा वृद्धा आश्रम में समाजसेविका मनाया पुण्यतिथि
लालमणि सेवा वृद्धा आश्रम में समाजसेविका स्वर्गीय रानी देवी का मनाया गया प्रथम पुण्यतिथि
लालमणि सेवा वृद्धा आश्रम में समाजसेविका स्वर्गीय रानी देवी का मनाया गया प्रथम पुण्यतिथि
धनबाद :
धनबाद के टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में समाजसेविका एवं कांग्रेस एससी विभाग के भूली नगर अध्यक्ष अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी की माता स्व.रानी देवी का प्रथम पुण्य तिथि मनाया गया. इस मौके पर स्व रानी देवी के पुत्र संजय चौधरी अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी पुत्र वधू अंजू देवी सावित्री देवी इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूरे परिवार के साथ उपस्थित थे इसमें सभी परिवार के लोग
इशिका भारती, अमित चौधरी, श्वेता भारती, बादल चौधरी, कुश कुमार रंजन, ऋषभ चौधरी, ऋषिका चौधरी शिवांशी चौधरी, निर्मला देवी, अयांश चौधरी एवं अर्चना कुमारी उपस्थित थे !
वही कांग्रेस जिला महामंत्री गंगा वाल्मीकि कांग्रेस ओबीसी विभाग के भूली नगर अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल सहित चौधरी परिवार के अनेकों सदस्य एवं गण्यमन लोगों ने सर्व प्रथम स्व रानी देवी की तस्वीर पर फूल माला चढ़करश्रद्धांजलि अर्पित किया वही आश्रम में निवास करने वाले माता-पिता तुल्य वृद्ध जनों ने स्व रानी देवी के तस्वीर पर फूल माला चढ़कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी एवं भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया वही स्वर्गीय रानी देवी के परिवार वालों ने आश्रम में निवास करने वाले माता-पिता तुल्य वृद्ध जनों को भोजन कराया एवं वृद्ध जनों के बीच में फल का वितरण किया !