टायर रिपेयरिंग वर्कशॉप में अत्यधिक हवा भरने के दौरान टायर फटा
टायर रिपेयरिंग वर्कशॉप में अत्यधिक हवा भरने के दौरान टायर फटा
भूली आजाद नगर मे टायर रिपेयरिंग वर्कशॉप में कंप्रेसर द्वारा अत्यधिक हवा भरने के दौरान टायर फटने से बाल बाल बचे लोग !
भूली/धनबाद :
भूली आजाद नगर गफ्फार कॉलोनी स्थित एक निजी टायर रिपेयरिंग वर्कशॉप में मजदूरों के द्वारा टायर रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा था वही कंप्रेसर मशीन के द्वारा टायर में अत्यधिक हवा भरने के क्रम में अचानक टायर ब्लास्ट कर गया!
और देखते देखते वर्कशॉप के ऊपरी करकट का सीट टूट कर भूली से धनबाद जाने के मुख्य मार्ग पर पूरी तरह से वर्कशॉप का मालवा बिखर गया !
हालांकि इस घटना से वहां के कोई भी मजदूर को एवं आने जाने वाला राहगीर को कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि घटना की सूचना पाकर भूली थाना के पीसीआर मौके पर पहुंचकर निजी टायर रिपेयरिंग वर्कशॉप के मालिक से घटना की जानकारी लिया !