भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह पहुंचे सिविल कोर्ट,
लाल घाघरा पर बवाल कराने वाले भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह पहुंचे सिविल कोर्ट, पर्सनल लाइफ में तनाव के बाद से आए सुर्खियों में
लाल घाघरा पर बवाल कराने वाले भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह पहुंचे सिविल कोर्ट, पर्सनल लाइफ में तनाव के बाद से आए सुर्खियों में
आरा : भोजपुरी गाना लाल घाघरा पर वबाल कराने वाले फिल्म स्टार पवन सिंह 27 सितंबर को आरा सिविल कोर्ट पहुंचे. अपने पर्सनल लाइफ में आए तनाव के बाद से वह सुर्खियों में हैं. 2018 में पवन सिंह की दूसरी शादी ज्योति सिंह से हुई थी. शादी के बाद से उनका वैवाहिक जीवन परेशान रहने लगा. नौबत तलाक तक जा पहुंची. ज्योति सिंह ने आरोप लगाया कि पवन सिंह मारपीट करते हैं साथ ही एक बार जबरन गर्भपात भी कराया. प्रताड़ना से तंग आकर वह सदमे में चली गई. आरोप यह भी लगाया कि उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है. इस वजह से वह तनाव से गुजर रही है.
पवन सिंह ने ज्योति सिंह के आरोपों का खंडन भी किया. आरा सिविल कोर्ट में पत्नी से तलाक की अर्जी भी लगाई. उसी मामले में पवन सिंह की पेशी के बाद फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई. हालांकि अभी फैसला आना बाकी है.
वहीं सिविल कोर्ट पहुंचते ही पवन सिंह अपने फैंस से घिर गए. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए आतुर थे.सभी सेल्फी लेते नज़र आए.