हर विभाग त्रुटि रहित फाइल तैयार करें जिससे प्रथम प्रयास में ही फाइल क्लीयर हो जाए।
हर विभाग त्रुटि रहित फाइल तैयार करें जिससे प्रथम प्रयास में ही फाइल क्लीयर हो जाए।

धनबाद
कार्य को समय पर पूरा करने के लिए तैयार करे त्रुटि रहित फाइल – उपायुक्त
किसी भी कार्य को समय पर पूरा करने के लिए हर विभाग त्रुटि रहित फाइल तैयार करें जिससे प्रथम प्रयास में ही फाइल क्लीयर हो जाए।
यह बातें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में नेशनल हाईवे, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, जुडको, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, रेलवे, झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार की समीक्षा करने के दौरान कही।
उपायुक्त ने कहा कि हर कार्य के लिए एक सिस्टमैटिक ऑपरेशन प्रोसीजर (एसओपी) बनाकर रखें। एसओपी बनाने से हर काम सरलता से पूरा होगा। भविष्य में भी इसका पालन करें।
बेलगड़िया में निर्मित टाउनशिप में अलॉटमेंट के बाद भी शिफ्ट नहीं करने वालों को उपयुक्त में नोटिस देकर उनका अलॉटमेंट कैंसिल करके किसी जरूरतमंद को आवास अलॉट करने का निर्देश दिया।
अपर समाहर्ता कार्यालय के लिपिक श्री सोहराब द्वारा समय पर फाइल उपलब्ध नहीं कराने के कारण उपायुक्त ने एक सप्ताह में फाइल उपलब्ध कराने और एक सप्ताह में फाइल उपलब्ध नहीं कराने पर उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया।
बैठक में बेलगड़िया में निर्मित तीन शॉपिंग कंपलेक्स की साठ दुकान एवं सामुदायिक भवन को हैंडओवर करने पर भी चर्चा की गई।
गोमो फ्लाईओवर के लिए भूमि अधिग्रहण की समीक्षा के दौरान रामकुंडा एवं गुनघुसा में विशेष कैंप लगाकर लोगों से उनके कागजात प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सरकारी भूमि का हस्तांतरण, फॉरेस्ट लैंड ट्रांसफर, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रगति, हस्तांतरण की गई जमीन के म्यूटेशन की प्रगति, सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाना, पुटकी, बाघमारा व झरिया में लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) के सत्यापन की प्रगति, बेलगड़िया टाउनशिप में सुरक्षा के प्रबंध, इलेक्ट्रिक कनेक्शन, पेयजल, स्कूल, आंगनवाड़ी, हेल्थ सब सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, प्लस टू हाई स्कूल बनाने इत्यादि की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त श्री वरुण रंजन, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, डीसीएलआर श्री सतीश चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक श्री डी मित्तल, बीसीसीएल के मैनेजर इस्टेट श्री डीके सिंह, विभिन्न अंचलों के अंचल अधिकारी, रेलवे के पदाधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।