पोषण और स्वच्छता पर सांस्कृतिक दल द्वारा नाटक का मंचन
जागरूकता रथ को भी प्रदर्शनी पर जानकारी फैलाने हेतु दूसरे दिन भी गिरिडीह सदर में चलाया गया !

गिरिडीह:
भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो की क्षेत्रीय धनबाद इकाई द्वारा गिरिडीह जिला प्रशासन के सहयोग से अमृत महोत्सव अंतर्गत पोषण माह, स्वच्छता ही सेवा, मेरी माटी मेरा देश अभियान पर दिनांक 27 अगस्त, 2023 से गिरिडीह कॉलेज परिसर में चल रही तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन गिरिडीह के जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विनय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
साथ ही क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार तथा सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग श्री अभिनव कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।सभी ने कार्यक्रम स्थल पर लगी प्रदर्शनी का भ्रमण करते हुए इसमें दी गई योजना संबंधी जानकारियों की सराहना की। तदोपरांत सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, मेमेंटो और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि तथा डीएसई, श्री विनय कुमार ने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा जिले में लगाई गई यह काफी अच्छी प्रदर्शनी है जिसका इसके दर्शकों पर एक ‘ लास्टिंग इंप्रेशन ‘ पड़ेगा। यह हमें एक बेहतर नागरिक बनने की प्रेरणा देने के साथ साथ हमारी देश प्रेम की भावना को भी जागृत करती है।
क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने कहा कि प्रदर्शनी में एक तरह से पूरा जीवन चक्र दिखाया जा रहा है। नवजात शिशुओं के पोषण से लेकर बीते इतिहास का अमृत महोत्सव। इस प्रदर्शनी का निचोड़ हमारे स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कार को सुधारने का काम करना है।
वहीं गिरिडीह शिक्षा विभाग के सहायक प्रोग्राम अधिकारी श्री अभिनव कुमार ने छात्रों को कहा कि आप यहां से को भी सीख कर जाएं दूसरों को भी से बारे में बताए।
इससे पूर्व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद श्री ओंकार नाथ पांडेय ने सीबीसी धनबाद द्वारा लगाई गई इस तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के विषय वस्तु से सभी अतिथियों और दर्शकों का परिचय कराया।
प्रदर्शनी स्थल पर गिरिडीह जिला प्रशासन के समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा पोषण अभियान पर आकर्षक स्टॉल भी लगाया गया है।
आज की प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं समन्वय में सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री राजकिशोर पासवान, गिरिडीह कॉलेज, तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वेंगाबाद और सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, गिरिडीह शाखा के छात्रों ने हिस्सा लिया। साथ ही शिक्षक/ शिक्षिकाओं जैसे श्रीमती मोनिशा मित्र और श्रीमती प्रियंका कुमारी ने अहम योगदान किया।
विभाग से जुड़े कला निकेतन के कलाकारों द्वारा महिलाओं और नवजात शिशु के पोषण विषय पर रोचक नाटक का भी मंचन किया गया।
जागरूकता रथ को भी प्रदर्शनी पर जानकारी फैलाने हेतु दूसरे दिन भी गिरिडीह सदर में चलाया गया
कल प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि, उपायुक्त गिरिडीह, श्री नमन प्रियेश लकड़ा के कर कमलों से संपन्न हुआ। साथ ही निदेशक डीआरडीए, गिरिडीह श्री आलोक कुमार, संयुक्त निदेशक पीआईबी रांची श्री अब्दुल हमीद, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गिरिडीह श्रीमती रश्मि सिन्हा, गिरिडीह कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती मधुश्री सन्याल, तथा गिरिडीह कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य श्री अनुज कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कल गिरिडीह विधायक श्री सुदिव्य कुमार, समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे। वहीं जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती मुनिया देवी अति विशिष्ट अतिथि होंगी। जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित होंगे।