12 रबी उल अव्वल मिलाद अन नबी पर मुस्लिम जुलुस निकाल कर मनाया
12 रबी उल अव्वल मिलाद अन नबी हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम समुदाय जुलुस निकाल कर मनाया !
12 रबी उल अव्वल मिलाद अन नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया !
रामगढ़ :
जिसमें मुस्लिम समुदाय के अल्लुमाओं ने मिलादुन्नबी के बारे में बताएं और इस मौके पर पूरे दुनिया में जुलूस निकल गया और जगह-जगह पर एक मेले की शक्ल देकर छोटे-छोटे बच्चियों अपने-अपने तैयारी के साथ शायरी तकरीर और नातिया कलाम सुनाएं !
बड़े-बड़े मौलाना ने तकरीर बयान कर मिला दो नबी के बारे में बताएं जिसमें पुलिस प्रशासन की ओर से भी जुलूस खत्म होने तक सुरक्षा व्यवस्था में लग रहे प्रॉफिट मोहम्मद साहब जो मैसेंजर के रूप में दुनिया में भेजे गए उनके बताए हुए एक-एक बात पर सारे इंसान को प्यार मोहब्बत और भाई चार्जी से रहने के लिए बताया गया प्रोफेट मोहम्मद साहब अल्लाह ताला के तरफ से भेजे गए जो अल्लाह ताला के पैगंबर और रसूल हैं!
जिनकी एक-एक बातों पर सारे मुसलमान समुदाय के लोग चलने का रहने का प्रयास करते आ रहे हैं और करते रहेंगे और इसी 12 रबी उल अव्वल को प्रोफेट मोहम्मद साहब का जन्मदिन और मृत्यु हुआ था जिसे दुनिया के सारे मुसलमान इस 12 रबी उल अव्वल को जुलूस के शक्ल में निकाल कर वही अमन चैन सुकून का संदेश देते हैं !