रामगढ़ में जुलूसे मोहम्मदी निकला,
रामगढ़ जिला के बरकाकाना क्षेत्र में जुलूसे मोहम्मदी बड़े जोश व खरोस से निकाला गया।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी में बच्चों से लेकर बूढ़े तक झूम उठे।
धनबाद :
रामगढ़ जिला के बरकाकाना क्षेत्र में जुलूसे मोहम्मदी बड़े जोश व खरोस से निकाला गया।
जिसमें केलुआपत्रा, घुटुआ, बरकाकाना, पीरी, मसमोहना व दुर्गी के तमाम लोग जुलूसे मोहम्मदी शिरकत कर खुशी का इजहार किया। वहीं सभी लोग थाना चौक में इकट्ठा हुए और एक साथ मिलकर दो नंबर गेट होते हुए मजार मार्ग होकर एदार ए सरिया रामगढ़ अंसाराबाद दुर्गी में जमा हुए। जहां नबी कि शान में सबा आलम सबा ने नाते कलाम पेश किया और केलूवा पत्त्रा के इमाम मोहम्मद इश्तियाक अहमद , बरकाकाना के इमाम हाफिज जाबीर, दुर्गी के इमाम हाफिज व कारी आरिफ व मुफ्ती अब्दुल कुद्दुस मिस्बाही ने नबी ए पाक के बारे में बयां किया।
वही कार्यक्रम को कामयाबी कराने में एदारा सरिया,मदरसा अहले सुन्नत नुरुल इस्लाम व दुर्गी कमेटी के ओहदे दरान वा मेंबरान की अहम किरदार रहा। मौके पर उपस्थित हाजी मोहम्मद खलील, हाजी मोहम्मद रशिद, नसीम अख्तर, आफताब आलम, मदरसा सेक्रेटरी नसीर अहमद, नायब सदर मोहम्मद आशिक,नायब सेक्रेटरी मोहम्मद रफीक रिजवी, अंजुमन सदर वली हसन,अंजुमन सेक्रेटरी मंसूर, खाजीन मोहम्मद शहाबुद्दीन,दुर्गी पंचायत मुखिया मुकीम आलम,पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद फरीद अंसारी,तबारक अंसारी, मोहम्मद सुहैल,मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद रकीब,का अहम किरदार रहा।