google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

धनबाद उपायुक्त ने श्रम शक्ति ऐप बनाने के त्वरित निर्देश दिए

उपायुक्त की अध्यक्षता में कई गई आजीविका मिशन एवं कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक

श्रम शक्ति ऐप बनाने बढ़ावा देने के निर्देश

धनबाद :

उपायुक्त की अध्यक्षता में कई गई आजीविका मिशन एवं कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक

स्वावलंबन को बढ़ावा देने हेतु #श्रम_शक्ति ऐप बनाने के निर्देश

https://fb.watch/nnxnpM5dLp/

उपयुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने आज संध्या कार्यालय कक्ष में आजीविका मिशन एवं कौशल विकास विभाग की समीक्षा की।

इस दौरान स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए उपायुक्त ने श्रम शक्ति पोर्टल ऐप करने का निर्देश दिया। इस ऐप में नर्सरी, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, बार्बर सहित रोजमर्रा की विभिन्न सेवाओं के लिए कुशल सेवा प्रदाता शामिल किए जाएंगे। ऐप के माध्यम से घरों में सेवा लेने के लिए लोग संपर्क कर सकेंगे।

इसके अलावा शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में दीदी कैफे तथा नए समाहरणालय भवन में पलाश मार्ट एवं दीदी कैफे का संचालन किया जाएगा !

स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ने विभिन्न पंचायत में ग्रॉसरी शॉप, टेलर शॉप, टोटो, इलेक्ट्रिक वेज कार्ट, स्नैक्स कॉर्नर, ब्यूटी पार्लर, मोबाइल रिपेयरिंग शॉप आदि ट्रेड को चिन्हित किया।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close