google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

BDO फनिश्वर रजवार ने कहा की भिखही के ग्रामीण बढ चढ कर बैंक से लाभ ले सकेगे।

गढवा जिला भिखही मे BDO ने फनिश्वर रजवार द्वारा पंजाब नेशनल बैंक मिनी साखा उदघाटन किया गया।

गढवा जिला भिखही मे BDO ने फनिश्वर रजवार द्वारा पंजाब नेशनल बैंक मिनी साखा उदघाटन किया गया।

       गढवा :

पंजाब नेशनल बैंक मिनी शाखा गढ़वा जिला के प्रखण्ड डंडा ग्राम- पंचायत भिखही में अंचल सह प्रखण्ड पदाधिकारी BDO फनिश्वर रजवार ने दीप प्रजलित और फीता काट कर उद्घाटन ग्रामीणों के बिच किया ।
BDO फनिश्वर रजवार ने ग्रामीणों को बैंक से जुड़ी बाते कही ।

 

डंडा प्रखण्ड एक पिछड़ा क्षेत्र है और यहां के ग्रामीणों को बैंक से सेवा लेकर विकास हो सकता है।

जैसे बैंक सेवाएं ग्रामीणों को बैंक में खाता खुलवाना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आधार को मोबाइल नम्बर लिंक सेवा लाभ मिलेगा और विशेष जानकारी के अलावा बैंक से जुड़ी समस्या के बिच परेशान होना पड़ता था, भिखही के ग्रामीणोंको बैंक से जुड़ी समस्या से चक्कर कटना पड़ता था, अब नही झेलना पड़ेगा ।

अब आपका ग्राम पंचायत भिखही दुर्गा मंडप के बगल में पंजाब नेशनल बैंक खुल गया है और भिखही के ग्रामीण बढ़ चढ़ कर लाभ ले सकेंगे,
तथा पंजाब नैशनल बैंक भिखही के चलाने वाले ललन चौधरी ग्राहको को सेवा सुबह 9:00 से दोपहर 4:00 बजे समय उपलब्ध बैंक से जुड़ी सेवा ग्राहकों को बेहतर तरीके से देंगे।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=580551980803086&id=100063859641048&mibextid=2JQ9oc

मौके पर ललन चौधरी, पूर्व मुखिया नंदू चौधरी, वार्ड गिरजा कुंवर, राजेश चौधरी, श्याम लाल चौधरी, रामचंद्र ठाकुर, प्रदीप चौधरी, सुनील ठाकुर, नरेश चौधरी, सुकन चौधरी, सुनीता देवी

Tags

Related Articles

Back to top button
Close