
इजरायल न्यूज
मिडिल ईस्ट में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर स्थिति खराब हो गई है ! गाजा पट्टी में हमास के चरमपंथियों ने सुबह हमला कर दिया ! सबसे पहले उन्होंने इजराइल में हजारों की संख्या में रॉकेट दागे उसके बाद जमीन के रास्ते लगातार हमला करते हुए इजराइल में घुस चुके हैं ! हमास ने दावा किया है कि उसने आज 7,000 रॉकेट दागे हैं. वहीं एक मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा है कि इसमें 22 इजराइलियों की मौत हुई है ! इजराइल ने युद्ध की घोषणा कर दि है।
https://fb.watch/nxaDf5lozG/?mibextid=2JQ9oc
https://youtu.be/ZmSGrb_knl4?si=AEwN2OFycAt7KYcW