दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों को मिली बड़ी राहत।
दुर्गा पूजा में भारी भिड को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा चलाई जाएगी दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन
बिहार न्यूज़
बिहार: दुर्गा पूजा में रेलवे यात्रियों को बडी राहत; समस्तीपुर के रास्ते। बरौनी-जशवंतपुर पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी !
दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली भीड़ नियंत्रण के लिए ट्रेन चलाने का लिया गया फैसला। बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बरौनी से 7 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक सप्ताह के हर शनिवार को चलेगी।
जबकि यह ट्रेन यशवंतपुर से दस अक्तूबर से बारह दिसंबर तक सप्ताह के हर मंगलवार को चलेगी।
https://fb.watch/nwCrcHOSZf/?mibextid=2JQ9oc
https://youtu.be/ZmSGrb_knl4?si=zgj9_cDsWPYr5hGG
दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने समस्तीपुर के रास्ते बरौनी-जशवंतपुर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस ट्रेन के परिचालन से इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। यह ट्रेन 7 अक्तूबर से शुरू होकर 9 दिसंबर तक चलेगी।