Breaking
बिहार बहियारा गाँव कि एक साथ पांच लड़कियां सोन नदी की धारा में बह गई।
बिहार न्युज।सेल्फी के चक्कर मे सामूहिक मौत का पहला मामला प्रकाश मे आई ।

बिहार न्यूज़
सेल्फी मौत:मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान एक साथ पाँच लडकिया मौत कि आगोश मे चलि गई।सेल्फी के चक्कर में सामूहिक मौत का पहला घटना।यह एक सिख है। लापरवाही के कारण क्या हो सकता है।सोन नदी में स्नान के बाद सेल्फी के चक्कर में पांच युवतियां सोन नदी में समाई। कई घंटों बाद भी किसी को बरामद नहीं किया गया। अंधेरा हो ने के कारण किसी को ढूंढा नहीं जा सका। यह घटना भोजपुर जिले थाना चांदी बहियारा गांव क्षेत्र कि है। सोननदी में समाई युवतियों में से दो सगी बहने तथा तीन एक ही परिवार की हैं।
https://fb.watch/ny3dUGetZB/?mibextid=2JQ9oc
https://youtu.be/ZmSGrb_knl4?si=iXApkIgE07xU4Tit