google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

भूली शांति समिति की बैठक में ओपी प्रभारी की ओर से सख्त हिदायत दी गई।

भूली ओपी परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई

भूली न्यूज़

भूली ओपी केंपस मे आज दुर्गा पूजा मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बैंक मोड़ थाना के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह एवं भूली थाना के प्रभारी महेश चंद्र के नेतृत्व मे किया गया। तथा मंच संचालन मानस रंजन पाल के द्वारा किया गया। बैठक में भूली शांति समिति के वक्ताओं ने और पूरे भूली पूजा कमेटी के सदस्य अपनी अपनी जन समस्या को रखा। तथा सभी को दुर्गा पूजा की बधाई देते क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। तथा लोगों से अपील किया।

आपसी सौहार्द बनाए रखें। वहीं कुछ वक्ताओं ने कहा। असामाजिक तत्वों के युवाओं पर खास ध्यान रखा जाए। तथा सभी समिति के सचिव अपने-अपने क्षेत्रों में क्या क्या समस्या उत्पन्न हो रही है उससे अवगत कराया और उन्होंने यह भी कहा इस पूजा के मद्देनजर बाइक राइडर पर विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं थाना प्रभारी सभी बिंदुओं पर विशेष चर्चा करते हुए भूली ओपी प्रभारी की ओर से सख्त हिदायत दी गई। खासकर असामाजिक तत्व के व्यक्ति पर विशेष ध्यान रहेगी।

और हमारी सुरक्षा बल जगह जगह तैनात रहेंगे। पूजा पंडालों पर साफ सफाई और बिजली की जो भी समस्या उत्पन्न होती है उसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी। तथा इस मौके में उपस्थित सभी शांति समिति के सदस्य एवं मुख्य रूप से गार्जियन स्वरूप नीलू कांत सिन्हा, राजू प्रसाद हाड़ी, सतिंदर ओझा, विजय नारायण पाण्डेय, अशोक यादव मिथिलेश पासवान सीता राणा, संकटमोचन पांडे, दिनेश यादव, मानस रंजन पाल विष्णू सिंह,अविनाश पांडे, ब्रजेश कुमार सिंह, सौरव भारद्वाज,राहुल गुड्डू, सूरज पासवान, इत्यादि शामिल हुए।

https://fb.watch/nzwJEUyziC/?mibextid=2JQ9oc

 

https://youtu.be/ZmSGrb_knl4?si=oL1yIEFkPZNeVTuB

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close