google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

सावित्री फ्यूल पेट्रोल पंप पर फायरिंग किए अपराधी गिरफ्तार

सावित्री फ्यूल पेट्रोल पंप पर फायरिंग किए अपराधी गिरफ्तार

सावित्री फ्यूल पेट्रोल पंप पर फायरिंग किए अपराधी गिरफ्तार

पतरातू:

पतरातू थाना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 5.10.2023 को रात्रि में करीब 8:30 बजे खैरा मांझी स्थित सावित्री फ्यूल पेट्रोल पंप पर सफेद अपाची बाइक में सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा रंगदारी नहीं देने पर एक राउंड हवाई फायरिंग की गई थी और फायरिंग की घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गए थे उक्त घटना के संबंध में पेट्रोल पंप के मालिक पिंटू अग्रवाल के लिखित आवेदन के आधार पर पतरातू थाना कांड संख्या 178 /23 दिनांक 6.10.2023 धारा-385/387/120 (B) भा0 द0 वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया !

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय रामगढ़ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल( S I T) का गठन किया गया छापेमारी दल (S IT) के द्वारा कांड का उद्वेदन करते हुए यह पाया गया कि इस कांड को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टी0 पी0 सी0 के भरत जी के द्वारा करवाया गया है तथा कांड के अनुसंधान के क्रम में छापेमारी दल के द्वारा दिनांक 10-10-2020 को उक्त घटना में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्तों आदित्य सिंह उर्फ रिंकू और महेंद्र गंझू को गिरफ्तार किया गया है!

https://youtu.be/iHFgKwH1J3c

उल्लेखनीय है की अपराधी महेंद्र गंझू पतरातू थाना कांड संख्या 20/23 दिनांक -8/2/23 धारा -25(1-B)a /26/35 आर्म्स एक्ट में आरोपित है गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकारित बयान दिया है जिसमें इन दोनों ने इस कांड में अपनी-अपनी संलिप्तता होने की बात को स्वीकार किया है!

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर इस घटना में अपराधियों द्वारा फायरिंग के दौरान इस्तेमाल किया गया सफेद रंग का अपाची बाइक और रिकी के लिए इस्तेमाल किया गया ब्लू रंग का अपाची बाइक को बरामद कर लिया गया है तथा घटना के समय उपयोग किया गया मोबाइल भी बरामद कर जप्त कर लिया गया है!

https://fb.watch/nB7Qtj3mNC/

विशेष छापामारी दल(SIT) के दोवारा इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अपराधी। महेंद्र गंझू पिता स्वर्गीय बढन गंझू -इचापिरी थाना पतरातू जिला रामगढ़। आदित्य सिंह उर्फ रिंकू पिता अर्जुन सिंह ग्राम टेरपा थाना पतरातू जिला। बरामद सामान 1 घटना में फायरिंग में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट का सफेद अपाचे 2 घटना में रिकी में प्रयुक्त ब्लू रंग का अपाची बाइक JH01EH 9356 अपराधियों द्वारा घटना के दौरान प्रयुक्त दो मोबाइल फोन। छापेमारी दल डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु राजदीप कुमार, थाना प्रभारी पतरातु मयंक प्रसाद, थाना प्रभारी भुरकुंडा ओ0पई0 सुरेंद्र सिंह कुटिया थाना प्रभारी बासल अमर शुक्ला थाना प्रभारी बरकाकाना ओ0पई0 सोनू कुमार साहू, मंटू चौधरी निर्मल उरांव चेतन कुमार सभी थाना ओ0पी0 के सशस्त्र बल शामिल थे !

Tags

Related Articles

Back to top button
Close