पतरातु में जिउतिया पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया !
विधायक अंबा प्रसाद और नागपुरी गायिका और गांव के कुछ महिलाओं के साथ नृत्य करते हुए नजर आई !
रामगढ़:
रामगढ़ पतरातु– जिउतिया पर्व पाव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ! जिउतिया पर्व मनाने का खासियत यह मां अपने औलादे के सुख सफलता खुशियों खुशियों उम्र दराज के लिए और दु:ख मुसीबत बच्चों की जिंदगी में नहीं आए इसलिए माँ 24 घंटे के व्रत रखती है !
उसके बाद पूजा पाठ करके व्रत तोड़ती हैं और इसी खुशी में गांव-गांव में मेला का आयोजन किया जाता है साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है !
जिसमें गांव के लोग दूर दराज के भी लोग मेले में आते हैं ऐसे ही ग्राम तलाटांड पंचायत के तलाटांड में एक मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बड़का गांव विधानसभा के विधायक अंबा प्रसाद पतरातू के जिला पार्षद प्रजापति और 20 सूत्रीय उपाध्यक्ष असगर अली तालाटांड पंचायत के मुखिया रिझन देवी शामिल हूए जैसा कि आप देख रहे हैं विधायक अंबा प्रसाद और नागपुरी गायिका और गांव के कुछ महिलाओं के साथ नृत्य करते हुए नजर आई !