google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

दुर्गा पूजा महापर्व को लेकर शांति समिति बैठक !

रामगढ़ जिला मांडू परिसर में दुर्गा पूजा महापर्व मानाने को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में किया गया !

दुर्गा पूजा महापर्व मानाने को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में किया गया !

रामगढ़:

रामगढ़ जिला मांडू परिसर में दुर्गा पूजा महापर्व मानाने को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता मांडू अंचल अधिकारी मुदस्सिर मंसूरी ने किया। बैठक में शामिल मांडू थाना प्रभारी अवधेश कुमार, अंचल निरीक्षक सुरेश कुमार बरनवाल, मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर रुबीना अहसन, मांडू थाना एसआई संतोष गुप्ता, अनिल हेंब्रम, एएसआई रमाकांत सिंह, सुरेंद्र सिंह, मांडू थाना मुंशी कोमल रविदास के अलावा क्षेत्रीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व पूजा समिति के लोग उपस्थित थे।

वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे अंचल अधिकारी मुदस्सिर मंसूरी ने दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में मनाने की अपील किया। बैठक के दौरान अंचल अधिकारी ने थाना क्षेत्र पूजा समिति के सदस्यो से उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जायजा लिया, एवं संबंधित अधिकारियों और निराकरण करने के संबंध में महत्वपूर्ण भी निर्देश दिए।

https://fb.watch/nG8jyyKnOB/

साथ ही अंचल अधिकारी ने सभी पूजा समितियां को अपने-अपने वालंटियर चिन्हित कर अपने थाना को सूचित करने का निर्देश दिया। और पूजा समिति के सदस्यों को अन्य समस्याओं से निपटने हेतु पूजा पंडाल के पास सूचित मात्रा में बालू पानी पंडाल के समक्ष लाइट की व्यवस्था सुदृढ़ एवं अतिरिक्त जनरेटर टीवी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वही मेले के दौरान भीडभाड पर काबू रखने हेतु सभी पूजा समितियां को पंडाल से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर पार्किंग स्थल चिन्हित करने को कहा।

पंडाल में प्रवेश महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकासी द्वार बनाने का निर्देश दिया। खास तौर पर किसी भी परिस्थिति में भड़काऊ अथवा अश्लील गाने ना बजाने हेतु सख्त निर्देश दिए, एवं सुरक्षा के दृष्टि मध्य नजर अधिकारीयों ने सभी पूजा समिति से पंडालों में सीसीटीवी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ! किसी भी समय अनियमितता या परेशानी आने से थाना प्रभारी को त्वरित सुचित करने को कहा। वहीं बैठक में थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने कहा कि दशहरा महा पर्व को शांति एवं सौहादपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही !

Tags

Related Articles

Back to top button
Close