धनबाद: दुर्गोत्सव 2023
नगर निगम, स्वास्थ्य व पेयजल विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर त्योहारों में स्वास्थ्य, पेयजल व अन्य नागरिक सुविधाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए नगर निगम, स्वास्थ्य एवं पेयजल विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन नंबर पर कोई भी आम नागरिक संबंधित सेवा के लिए संपर्क कर सकते हैं।
धनबाद नगर निगम
धनबाद नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की समस्या के लिए
श्री समीर कुमार, जुनियर इंजीनियर – 7004027219
माडा क्षेत्र में पेयजल की समस्या के लिए
श्री शिव शंकर राय, जुनियर इंजीनियर – 6202577681
स्ट्रीट लाइट की समस्या के लिए
श्री दीपक कुमार, जुनियर इंजीनियर – 7250126896
स्वास्थ्य विभाग
सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन – 9431711098
डीपीएम श्री नीरज कुमार – 7004715475 तथा 9572078294
सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी
डॉ राजकुमार सिंह – 9471119220 तथा 8252708024
सदर अस्पताल प्रबंधक, ताजुद्दीन अंसारी – 6200715590
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या – 1
धनबाद नगर निगम अंतर्गत पाइप लाइन जलापूर्ति के लिए
श्री देवेन्द्र नाथ महतो, कनीय अभियंता – 9835900277
श्री शार्गीर अहमद, परियोजना पदाधिकारी – 7909019575
टॉल फ्री कॉल सेंटर – 9234389777
ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति, नलकूपों की मरम्मती के लिए नोडल पदाधिकारी
गोविंदपुर श्री कुमार आनंद, कनीय अभियंता – 9973032078
एगारकुंड, निरसा व कलियासोल के लिए श्री रतन खलको, कनीय अभियंता – 9431927174
पूजा पंडाल समितियों के लिए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन द्वारा 12 अक्टूबर को न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में जिले के प्रत्येक पूजा पंडाल में नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक ने आज जिले के सभी 342 पूजा पंडाल में समन्वय स्थापित करने, प्रभावी सुपरविजन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने झरिया की 86, धनबाद 59, बाघमारा 41, एगारकुंड की 30, बलियापुर 27, गोविंदपुर एवं कलियासोल के 20-20, तोपचांची 18, निरसा 16, पुटकी 11, टुंडी 6 एवं पूर्वी टुंडी के पांच सहित सभी 342 पूजा पंडाल में नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है।
नोडल पदाधिकारी पूजा पंडाल से संबंधित थाना या ओपी प्रभारी, पूजा पंडाल समिति, संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। उनकी प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से पूजा समाप्ति तक रहेगी।