google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

नगर निगम, स्वास्थ्य व पेयजल विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर त्योहारों में स्वास्थ्य, पेयजल व अन्य नागरिक सुविधाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए नगर निगम, स्वास्थ्य एवं पेयजल विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

धनबाद: दुर्गोत्सव 2023

नगर निगम, स्वास्थ्य व पेयजल विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर त्योहारों में स्वास्थ्य, पेयजल व अन्य नागरिक सुविधाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए नगर निगम, स्वास्थ्य एवं पेयजल विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन नंबर पर कोई भी आम नागरिक संबंधित सेवा के लिए संपर्क कर सकते हैं।

धनबाद नगर निगम

धनबाद नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की समस्या के लिए

श्री समीर कुमार, जुनियर इंजीनियर – 7004027219

माडा क्षेत्र में पेयजल की समस्या के लिए

श्री शिव शंकर राय, जुनियर इंजीनियर – 6202577681

स्ट्रीट लाइट की समस्या के लिए

श्री दीपक कुमार, जुनियर इंजीनियर – 7250126896

स्वास्थ्य विभाग

सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन – 9431711098

डीपीएम श्री नीरज कुमार – 7004715475 तथा 9572078294

सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी

डॉ राजकुमार सिंह – 9471119220 तथा 8252708024

सदर अस्पताल प्रबंधक, ताजुद्दीन अंसारी – 6200715590

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या – 1

धनबाद नगर निगम अंतर्गत पाइप लाइन जलापूर्ति के लिए

श्री देवेन्द्र नाथ महतो, कनीय अभियंता – 9835900277

श्री शार्गीर अहमद, परियोजना पदाधिकारी – 7909019575

टॉल फ्री कॉल सेंटर – 9234389777

ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति, नलकूपों की मरम्मती के लिए नोडल पदाधिकारी

गोविंदपुर श्री कुमार आनंद, कनीय अभियंता – 9973032078

एगारकुंड, निरसा व कलियासोल के लिए श्री रतन खलको, कनीय अभियंता – 9431927174

पूजा पंडाल समितियों के लिए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

https://fb.watch/nGcc_1-TT5/

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन द्वारा 12 अक्टूबर को न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में जिले के प्रत्येक पूजा पंडाल में नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक ने आज जिले के सभी 342 पूजा पंडाल में समन्वय स्थापित करने, प्रभावी सुपरविजन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने झरिया की 86, धनबाद 59, बाघमारा 41, एगारकुंड की 30, बलियापुर 27, गोविंदपुर एवं कलियासोल के 20-20, तोपचांची 18, निरसा 16, पुटकी 11, टुंडी 6 एवं पूर्वी टुंडी के पांच सहित सभी 342 पूजा पंडाल में नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है।

नोडल पदाधिकारी पूजा पंडाल से संबंधित थाना या ओपी प्रभारी, पूजा पंडाल समिति, संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। उनकी प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से पूजा समाप्ति तक रहेगी।

Related Articles

Back to top button
Close