Breaking
पतरातू में 500 मीटर सड़क निर्माण का शिलान्यास
पतरातू में ग्रामीण विकास विभाग डीएमएफटी द्वारा 500 मीटर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया !

रामगढ़:
- पतरातू प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत के बरगूटूवा गांव में
- ग्रामीण विकास और विभाग डीएमएफटी अंतर्गत
- बड़गडुवा चौक से ज़ख्मुद्दीन अंसारी के घर तक
- 500 मीटर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया !
- https://v24x7bharatnews.com/
- ‘लेकिन’ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बड़का गांव विधायक अंबा प्रसाद ने किया !
- बरगूटूवा गांव सैकड़ो ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ा ‘और’ शहनाई के साथ
- पारंपरिक वेशभूषा में विधायक अंबा प्रसाद का जोरदार स्वागत किया !
- शिलान्यास के बाद एक सभा को संबोधित किया !
- जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस के असगर अली ने अपनी बातों को रखा !
- https://fb.watch/nGwSGHa8hr/
- वही विधायक अंबा प्रसाद अपने वक्तव्य में कहा की अपने ग्रामीण
- सभी क्षेत्रों में विधायक मद से विकास कार्यों में यथासंभव मदद करेंगे !