google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

बरवाअड्डा में निर्माणधीन समाहरणालय का निरीक्षण #2023

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने सोमवार को बरवाअड्डा हवाई अड्डे के सामने निर्माणाधीन समाहरणालय परिसर का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की।

धनबाद बरवाअड्डा:

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने सोमवार को बरवाअड्डा हवाई अड्डे के सामने निर्माणाधीन समाहरणालय परिसर का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की।

■उन्होंने विभिन्न विभागों के लिए निर्मित कमरे, एप्रोच रोड, सभाकक्ष, पार्किंग, निकास एवं प्रवेश मार्ग के निर्माण, फायर फाइटिंग सिस्टम सहित सभी प्रकार के सिविल कार्य के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

■निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने कहा कि 95 प्रतिशत से ज्यादा काम पुरा हो चुका है। जो चीज बची रह गई हैं एक डेढ़ महीने में कर ली जाएंगी । ऑफिसर्स के भी स्पेसिफिक रिक्वायरमेंट जैसे केबिन, सीट एलोकेशन आदि पर भी ध्यान दिया जा रहा है। जिन कार्यालयों की प्राथमिकता होगीं, उसे तत्काल में शिफ्ट किया जाएगा। कार्य संतोषजनक है, जहां कमियां है ,वहां मोडिफिकेशन जारी है।

https://fb.watch/nHSrFr0OPw/

उन्होंने कहा कि जितने भी कार्यालय, शाखा चलते हैं उनको मैपिंग करने की जरूरत होती है । उन्होंने बताया कि सभी ऑफिसर्स को भी कहा हैं, अपने डिपार्टमेंट एक्सेस कर लें। जो एलॉटेड स्पेस है ऑफिसर्स उनको देख लेंगे और जो कमोबेश चीजें होगीं वह बता देंगे, उसे हम व्यवस्थित कर लेंगे।

मौके पर उपायुक्त श्री वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, संबंधित अभियंता समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Close