google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

माता जगदंबा मंदिर का ऐतिहासिक कलश यात्रा

भोली 'ए'ब्लॉक माता जगदंबा के मंदिर से पूरे 1500 जोड़ी कलश यात्रा निकाली गई।

भूली न्यूज़

https://fb.watch/nHRJjxqd_L/?mibextid=2JQ9oc

https://youtu.be/fMU9TMyYNuA?si=e8F3-ks2JsQa7MxP

एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली में रविवार को भूली ए ब्लॉक स्थित ‘माता जगदंबा’ के नवनिर्मित मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति के सरोवर में महिला पुरुष लीन हुए।

सुबह 6:30 बजे से 1500 जोड़ी कलश लेकर सुहागिन महिलाएं व कन्या ने कलश यात्रा निकाली।

”यात्रा” मंदिर प्रांगण से ए ब्लॉक होते हुए बी ब्लॉक,आम बागान, डी ब्लॉक होकर शक्ति मार्केट के रास्ते से भीम तालाब पहुंच कर  कलश में जल भरकर मंदिर लाया गया।

इस दौरान सभी भक्तों के मुंख से जय माता दी,1234 मैया की जय जयकार,धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो समेत अन्य जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा !

Tags

Related Articles

Back to top button
Close