भूली न्यूज़
https://fb.watch/nHRJjxqd_L/?mibextid=2JQ9oc
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
https://youtu.be/fMU9TMyYNuA?si=e8F3-ks2JsQa7MxP
एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली में रविवार को भूली ए ब्लॉक स्थित ‘माता जगदंबा’ के नवनिर्मित मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति के सरोवर में महिला पुरुष लीन हुए।
सुबह 6:30 बजे से 1500 जोड़ी कलश लेकर सुहागिन महिलाएं व कन्या ने कलश यात्रा निकाली।
”यात्रा” मंदिर प्रांगण से ए ब्लॉक होते हुए बी ब्लॉक,आम बागान, डी ब्लॉक होकर शक्ति मार्केट के रास्ते से भीम तालाब पहुंच कर कलश में जल भरकर मंदिर लाया गया।
इस दौरान सभी भक्तों के मुंख से जय माता दी,1234 मैया की जय जयकार,धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो समेत अन्य जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा !