google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

केरल बम धमाके के बाद देशभर में अलर्ट..भीड़भाड़ वाले इलाके, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई।

केरल के एर्नाकुलम में रविवार कि सुबह एक कन्वेंशन सेंटर में भीषण धमाके हुए।

बिग न्यूज

केरल के एर्नाकुलम में रविवार सुबह एक कन्वेंशन सेंटर में भीषण धमाके हुए। समिति के सदस्य साजू ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, धमाकों के बाद हम सब बाहर की ओर भागे। हम सब इतना ही जानते हैं कि सबको बाहर भेजने में लगे थे।

https://fb.watch/nZX_2ODCjq/?mibextid=2JQ9oc

केरल बम धमाके के बाद देशभर में अलर्ट..भीड़भाड़ वाले इलाके, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई। दिल्ली मुंबई और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट। केरल पुलिस को एक नीली कार की तलाश। धमाके से पहले कन्वेंशन सेंटर से निकली थी कार। ऐजेसियों को इसी कार सवार पर धमाके का शक। केरल पुलिस को IED Blast के सबूत मिले। केरल ATS के बम निरोधक दस्ते ने। इकट्ठा किये सैंपल।NIA की टीम कोच्चि में ब्लास्ट की जगह पहुंची। जांच एजेंसियों ने कन्र्वेशन सेंटर को कब्जे में लिया। केरल के कोच्चि के कन्वेर्शन सेंटर मे ब्लास्ट।चर्च के कार्यक्रम के दौरान तीन धमाके हुए।कन्वेंशन सेंटर मे करीब 2500 लोग मौजूद थे।केरल में धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट।धमाके के बाद हाय अलर्ट पर कई राज्यों की पुलिस।

https://youtu.be/Dso31qgMmFY?si=syGmcJex36g5u4aL

Tags

Related Articles

Back to top button
Close