राँची ATS करेगी व्यवसायी दिपक अग्रवाल पर गोलीबारी मामले की जांच
ढाई माह पहले दीपक अग्रवाल से रंगदारी की मांग की गयी थी.
धनबाद न्यूज़
https://youtu.be/Dso31qgMmFY?si=AO3ujhUygCvJIn0B
झारखण्ड के धनबाद जिले के बैंक मोड़ पर ऑटो पार्ट्स व्यवसायी दीपक अग्रवाल पर फायरिंग मामले की जांच के लिए राँची एटीएस की चार सदस्यीय टीम रविवार को धनबाद पहुंची। टीम बैंक मोड़ स्थित ऑटो पार्ट्स दुकान पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन की जांच की जा रही है।एटीएस आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है।
बता दें कि शनिवार की रात ग्राहक बनकर अपराधी दुकान पर पहुंचे थे और ऑटो पार्ट्स व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मार दी थी।घटना के बाद दीपक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कोलकाता AMRI अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना के बाद व्यवसायी वर्ग में काफी आक्रोश है।बताया जा रहा है कि ढाई माह पहले दीपक अग्रवाल से रंगदारी की मांग की गयी थी।प्रिंस खान का शूटर मेजर एकमुश्त 30 लाख रुपये और प्रति माह 30 हजार रुपये की रंगदारी मांग रहा था। जिसकी जानकारी उन्होंने जिला चैंबर को भी दी थी।हालांकि, पिछले कुछ दिनों से रंगदारी की मांग बंद हो गयी थी। जिसके बाद दीपक को लगा कि अब कुछ नहीं होने वाला है।https://fb.watch/n_3MzGv5hw/?mibextid=2JQ9oc