राजधानी राँची में बम विस्फोट होने से 30 वर्षीय युवक हो गये घायल।
कचड़ा में आग लगाते ही हुआ विस्फोट
राजधानी रांची न्यूज़
राजधानी राँची में बम विस्फोट होने से 30 वर्षीय युवक हो गये घायल। यह नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक चाय बागान रविवार की सुबह 10.30 बजे घटी।जहां कचड़े के ढेर में छिपा कर रखा गया शक्तिशाली बम। विस्फोट कर गया।जिसके चपेट में आने से संजय कुमार उर्फ बंटी नाम का युवक का घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।कचड़ा में आग लगाते ही हुआ विस्फोट।
https://youtu.be/Dso31qgMmFY?si=9kSDLhA5SgBZUkYi
घटना के संबंध में आस पास के लोगों से मिली जानकारी सदाबहार के पास (चाय बागान) एक बाउंड्री के अंदर मे कचड़ा रखा हुआ था।और उसी कचड़े के ढेर में संजय ने आग लगाया।और आग लगते ही कचड़े में छिपाकर रखा गया बम विस्फोट हो गया।जिसमें युवक संजय बुरी तरह से घायल हो गया।हलाकी आशंका जताई जा रही हैं कि किसी अपराधिक किस्म के युवक के द्वारा कचड़ा के ढेर में बम छिपाकर रखा गया था।इधर पुलिस मामला को अधिक और गम्भीरता से लेते हुए बम डिस्पोज़ल स्क्वायड टीम के द्वारा घटना स्थल की बारीकी से जांच की।कुछ टुकड़े को जब्त किया ताकि फॉरेंसिक जांच से पता चले कि कितना शक्तिशाली बम था।इस घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।