google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

GGCITसेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल धनबाद बच्चों के खेल प्रदर्शन के साथ हुआ खेल महोत्सव का समापन।

इस ख़ेल महोत्सव में बच्चों ने 400मीटर की दौड़ रिले दौड़, निशानेबाजी, बैडमिंटन,गोला फेंक, भाला फेंक ,कैरम, शतरंज जैसी प्रतियोगिताओं में अपना पराक्रम दिखाया

धनबाद न्यूज़

https://fb.watch/o0VZ5BLgoc/?mibextid=2JQ9oc

https://youtu.be/Dso31qgMmFY?si=5LX4A3hmHAgMJwAS

आज दिनांक  31 अक्टूबर, दिन मंगलवार को जी.जी.सी.ई.टी. सेंट ज़ेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, धनबाद में दो दिवसीय खेल महोत्सव ‘शौर्य’ का सफलतापूर्वक समापन हुआ ।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय खनि विद्यापीठ(आई.एस.एम.) के उप-निदेशक प्रोफेसर श्री धीरज कुमार की गरिमामय उपस्थिति रही इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जी.जी.सी.ई.टी. सेंट ज़ेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के ट्रस्टी मेंबर श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह जी तथा विद्यालय के निदेशक श्री अमरेंद्र कुमार सिंह जी भी उपस्थित थे। विद्यालय के संयुक्त निदेशक श्री अनुप सिंह ने विद्यालय की परिपाटी के अनुसार अतिथियों को पुष्प गुच्छ तथा प्रतीक चिह्न देकर का स्वागत किया तथा विद्यालय के बच्चों ने अतिथियों के स्वागत हेतु स्वागत गीत गाए तथा पारंपरिक नृत्य द्वारा उपस्थित लोगों का अभिनंदन किया ।

इस ख़ेल महोत्सव में बच्चों ने लंबी कूद,100मीटर, 200मीटर तथा 400मीटर की दौड़ रिले दौड़, निशानेबाजी, बैडमिंटन,गोला फेंक, भाला फेंक ,कैरम, शतरंज जैसी प्रतियोगिताओं में अपना पराक्रम दिखाया । आज की प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका विद्यालय के शिक्षक श्री मृत्युंजय झा एवं श्रीमती सपना सिंह ने निभाई।
विद्यालय के चारों सदनों में सर्वाधिक पदक जीतकर इक्विटी हाउस ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया और संपूर्ण विजय का खिताब अपने नाम किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के संयुक्त निदेशक श्री अनुप सिंह, उप प्राचार्य श्री कृष्णा बिश्वास को-ओर्डिनेटर श्रीमती झुंपा सिंह श्रीमती चांदनी त्रिगुणायत , चारों सदनों (लिबर्टी, फैटर्निटी, इक्वालिटी तथा जस्टिस) के सदनाध्यक्षों श्रीमती इवा सिंह, सुश्री प्रियंका, सुश्री कविता, श्री धर्मेन्द्र मिश्र, श्री सुधीर राय, श्री विक्रम विशाल, तथा श्री शुभ्रनील बर्मन ,विद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री सत्यम् कुमार राय, खेल शिक्षक आरिफ़ खान, संगीत शिक्षक श्री अंतू चक्रवर्ती, कला एवं शिल्प के शिक्षक श्री अजितेश कुमार, श्री संतोष सिंह,छात्रावास संरक्षक श्री सुजय चटर्जी, श्रीमती सिंपल साव , सहित सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता और उमंग स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहा था इसके साथ ही सभी दर्शकों में भी उल्लास की कोई कमी नहीं थी। विद्यालय के संयुक्त निदेशक ने सभी विजेताओं को पदक एवं ट्रॉफी देकर उन्हें पुरस्कृत किया तत्पश्चात राष्ट्र गान की अनुगूंज के साथ ही इस खेल महोत्सव का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

विजेताओं के विवरण इस प्रकार हैं:-

लम्बी कूद ( बालक-सब.जूनियर )
स्थान प्रतिभागी का नाम
प्रथम आदित्य झा
द्वितीय मानस
तृतीय उत्सव मंडल

लम्बी कूद ( बालिका-सब.जूनियर )
स्थान प्रतिभागी का नाम
प्रथम शुभ लक्ष्मी
द्वितीय सिद्धि
तृतीय वर्षा रानी

लम्बी कूद ( बालक-जूनियर )
स्थान प्रतिभागी का नाम
प्रथम अनंत
द्वितीय आर्यन कुमार
तृतीय सुदीप

लम्बी कूद ( बालिका-जूनियर )
स्थान प्रतिभागी का नाम
प्रथम सिलसिला
द्वितीय अमायरा

गोला फेंक ( बालक – सब.जूनियर)
स्थान प्रतिभागी का नाम
प्रथम अरुण कुमार
द्वितीय फ़रहान सेख
तृतीय इशाल कमाल।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close