google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

दीपावली से पहले किन्नरों ने बिखेरा जलवा, दी लोगों को बधाई*

भुली नगर मे दुकानदारो बिच किन्नरो ने बखेरे खुशियो भरा नृत्य।

भुली न्यूज।

https://fb.watch/o9_jqO2jTR/?mibextid=2JQ9oc

एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली में पहली बार दीपावली से पहले किन्नरों ने बिखेरा जलवा, दी लोगों को बधाई। आपको बता दे दीपावली से पूर्व किन्नरों की टोली पूरे भूली नगरी में घूम-घूमकर दुकानदारों से मिल रही है। और दुकानदार लोग भी किन्नरों को अपने दुकान में आते देख काफी प्रसन्न हो रहे हैं। और किन्नरों साथ देने के लिए दुकानदार लोग भी किन्नरों के साथ नाचने गाने लगे। ऐसा माना जाता है कि किन्नरों की दुआ शुभ फलदायक होती है. धन धान्य की समृद्धि के लिए हर वर्ग के लोग इनका आशीर्वाद लेते हैं। वही किन्नर समाज के नेतृत्व में लोग एक दूसरे से मिलकर खुशियां बांट रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इन किन्नरों की कई लोग देवता व देवी के रूप में पूजा अर्चना कर रहे हैं। तो कहीं इन्हें बतौर चढ़ावा नेक देकर लोग आशीर्वाद ले रहे हैं. ताकि सुख, समृद्धि और खुशहाली उनके जीवन में बनी रहे। बता दें कि परंपरागत तरीके से किन्नरों की टोली आज भी लोगों के यहां पर्व, त्योहार या संतान प्राप्ति समेत शादी विवाह के मौके पर नृत्य संगीत की प्रस्तुति कर नेक लेने पहुंचती हैं और लोग उन्हें खुश कर उनकी दुआएं लेने में कोई कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते हैं.।

https://youtu.be/Dso31qgMmFY?si=ieEHlpfaSYnu9TeH

 

Related Articles

Back to top button
Close