आजसू नेता 10 कर्मा के लिए घर पहुंच कर ढाढस व आर्थिक सहयोग किया।

आजसू नेता मृतक के घर पहुंच कर ढाढस व आर्थिक सहयोग किया।

आजसू पार्टी के मांडू विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने मृतक के परिजनों का घर पहुंच कर 10 कर्मा के लिए ढाढस बढ़ाया।

और पिछले 13 नवंबर को रामगढ़ जिला के मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत मांडू डी पंचायत व मांडू चट्टी पंचायत करमाली टोला व राधा नगर के तीन युवको का मोटरसाइकिल दुर्घटना से दर्दनाक मौत हुआ था, जिसका 10 कर्मा दिनांक 24 नवंबर 2023 किया जाना था !

 

https://fb.watch/ouBYCGS40T/

जिसे देखकर आजसू पार्टी मांडू विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने तीनों परिवार को 50 किलो करके आटा देकर सहयोग किया।

https://youtu.be/MQqNN7M73co

और मौके पर मांडू डी मुखिया बैजनाथ राम व मांडू चट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया बालेश्वर भुइयां के अलावा दर्जनों लोग शामिल थे।