भुली सी ब्लॉक निवासी से मांगी गई व्हाट्सएप के जरिए 20 लाख की रंगदारी मेजर के नाम पर।
अगर पैसे नहीं दिए तो खोपड़ी खोल देंगे व्हाट्सएप के जरिए लिख कर दिया धमकी।
भुली सी ब्लोक निवासी(एवं शराब दुकान में काम करने वाले कमी से) मोबाइल पर मंगलवार को सुबह करीब 7.06बजे 995577225901—-नंबर से मेजर के नाम से वाट्सअप मैसेज भेज20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. भूली निवासी नीरज सिन्हा को मैसेज भेजनेवाले ने खुले तौर पर धमकी देते हुये लिखा है कि
हम मेजर बोल रहे है 20 लाख कैश नीरज सिन्हा तुमको देना है अगर पैसा नही दिया तो तुम्हारा खोपड़ी खोल देंगे.जैसे दीपक अग्रवाल को ठीक किये है बैंक मोड़ में तुमको भी वैसे ही ठोकेंगे.बात कर के मैनेज करो.नीरज सिन्हा ने मैसेज देखा.जिसके बाद धमकी के साथ 20लाख रंगदारी का मैसेज पढ़ कर भूली निवासी नीरज सिन्हा सहित उनका पूरा परिवार दहशत में है.भूली निवासी नीरज सिन्हा तेतुलमारी के एक शराब दुकान में सेल्समैन का काम करता है.मामले को लेकर भूली निवासी नीरज सिन्हा भूली ओपी पुलिस को सूचना देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.पीड़ित भूली निवासी नीरज सिन्हा शाम को भुली थाना गया था पीड़ित निरज ने घटना के बारे में बताया कि सुबह मोबाइल पर मेजर नाम से वाट्सअप मैसेज आया था.जिसमे धमकी देते हुये 20लाख रुपये की रंगदारी मांगने का जिक्र था.जिसे मैंने देखा.उसके बाद भुली थाना को लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है.
वही मेजर के नाम से भूली निवासी पीड़ित नीरज सिन्हा को गुरुवार की सुबह फिर से मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेजा गया कि तुम पुलिस के पास गए थे अब तुमसे पैसा नहीं लेंगे तुम्हें गोली मारेंगे दोबारा मैसेज आने से पूरा परिवार दहशत में है और परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है
वही पीड़ित नीरज सिन्हा की मां ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा घर में कोई नहीं है हम लोग गरीब परिवार हैं हम लोग पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि हम लोगों को सुरक्षा प्रदान करें क्योंकि हमारे घर में कमाने वाला कोई नहीं है सिर्फ नीरज है जो शराब दुकान में काम कर के हम लोगों का भरण पोषण कर रहा है इसलिए हम जिला के SSP साहब से मांग करते हैं कि हमारे पुत्र को सुरक्षा दिया जाए
वही आपको बता दे की नीरज की मां भी भुली के एक छोटे स्कूल
में पियुन का काम करति है।