बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा भुली शक्ती मारकेट स्थित लक्ष्मी मारकेट मे कई दुकानों को किया सिल।
बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर किया गया दुकानें सिल।
अगर आप भी बैंक से कर्ज लेकर समय पर कर्ज नही चुकाया तो हो सकता है आपका मकान या दूकान सिल, ऐसा ही एक मामला धनबाद के भूली में देखने को मिला ! जहां बैंक का कर्ज न चुकाने पर भूली में किया गया कई दुकानों को सील, जी हाँ आपको बता दे की आज शुक्रवार को श्रमिक नगरी भूली में बैंक का कर्ज न चुकाने पर भूली शक्ति मार्किट में कई दुकानों को सील कर दिया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों ने बैंक मोड़ व भूली ओपी पुलिस की सहायता से लक्ष्मी मार्केट में 11 दुकानों को सील किया। इस बीच दुकानदार सीलिंग की प्रक्रिया देख रोते बिलखते और अपनी समान को समेटते हुए दिखाई दिए ! वहीं, दुकानदारों ने दुकान मालिक के ऊपर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी की दुकान मालिक पर 50 लाख का कर्ज है और कोर्ट के आदेश पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने कई बार कर्जदार को नोटिस भेजा था, और बीती वृहस्पतिवार यानि कल भी नोटिस दिया गया था ! मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट आंसू कुमार पांडे ने बताया कि बैंक का लगभग 50 लाख रुपए कर्ज है जिसे अदा नहीं की गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों ने बताया कि कर्जदार ने बैंक से कई साल पहले कर्ज लिया था। उन्होंने कहा कि कर्जदार को कई बार नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने कर्ज नहीं चुकाया। इसलिए बैंक को मजबूरन यह कार्रवाई करनी पड़ी ! जब दुकानों की सीलिंग की प्रक्रिया की जा रही थी उस वक्त कर्ज लेने वाले पार्टी केडी यादव के पुत्र मौके पर मौजूद थे।
https://youtu.be/SlvqS2RbnNU?si=lHuoCvTzJZrdI99u
https://fb.watch/oFMkIQiK7Z/?mibextid=2JQ9oc