google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

साजन कुमार के चौथे जन्मदिन पर उत्सव का आयोजन,

"साजन कुमार के चौथे जन्मदिन पर उत्सव का आयोजन, खास मेहमान और लोगों ने धूमधाम से मनाया जश्न!"

आज हम आप सभी के लिए एक बहुत ही खास घटना की खबर लेकर आए हैं,

जो गढ़वा जिले के प्रखण्ड डंडा क्षेत्र के गाँव भिखही में हुई है। गाँव भिखही में गर्व के साथ मनाया गया साजन कुमार के चौथे जन्मदिन का आयोजन, और इस खास मौके पर पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह, डंडा थाना प्राभरी नीरज कुमार एवं दलबल के साथ पहुंचे सभी का भिखही के लोगों ने साजन कुमार के जन्मदिन के अवसर पर हृदय से फूल और अंग वस्त्र से स्वागत किया और सभी ने साजन कुमार को

एक अनोखा तोहफा भी प्रदान किया ! इस मौके पर पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों के बिच कहा यह आयोजन न केवल एक बच्चे के जन्मदिन का है, बल्कि इससे हम साझा कर रहे हैं कि हमारी समृद्धि और एकता में ही हमारा सही विकास है।

भिखही गाँव एक पिछड़ा वर्ग क्षेत्र है हर एक लोगों को शिक्षा ग्रहण करने की जरुरत है जिससे आपका गाँव का विकास सभी के घरों में खुसिहाली आयेगी !

 

डंडा क्षेत्र गरीबी और सामाजिक न्याय के मामले में एक अग्रणी क्षेत्र है और हमें यहां की जनता के साथ मिलकर सशक्तिकरण की दिशा में काम करना है। इस मौके पर साजन कुमार के चौथा जन्मदिवस पर गाँववालों के साथ यहां शानदार मोमेंट्स रहा !

 

Related Articles

Back to top button
Close