हजारीबाग डाड़ी प्रखंड में एक दिवसीय दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
हजारीबाग डाड़ी प्रखंड में एक दिवसीय दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

हजारीबाग डाड़ी प्रखंड में एक दिवसीय दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को हजारीबाग जिला सदर अस्पताल ने एक दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्धाटन डाड़ी बीडीओ अनुप्रिया, सीओ निशात अंबर, उप प्रमुख सुमन देवी, हजारीबाग के ईएनटी के चिकित्सक संजय, हड्डी रोग के चिकित्सक मयंक प्रताप, आंख रोग के चिकित्सक पवन कुमार, डाड़ी पंचायत समिति सदस्य किरण देवी ने संयुक्त रूप से किया।
इस शिविर में डाड़ी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए दिव्यांग जन पुरुष और महिलाएं अपने परिवार के साथ मौजूद थे। लोगों ने सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाकर चिकित्सकों से जांच करवाई। जांच हुई दिव्यांगों को बहुत जल्दी स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।PLEASE READ NOW
इस अद्भूत कार्यक्रम में, चिकित्सा टीम ने डाड़ी प्रखंड के 53 दिव्यांगों की दिव्यांगता के प्रकार की जांच की। इसके साथ ही, 5 लोगों को कृत्रिम अंग लगाने के लिए आवेदन लिए गए हैं।
सीडीपीओ शैलबाला ने बताया कि 1 दिव्यांग को ट्राई साईकिल, 1 दिव्यांग को वैशाखी और 3 दिव्यांगों को व्हील चेयर दिया गया है। सुपरवाइजर अफसरा प्रवीण समेत डाड़ी प्रखंड के स्वास्थ्य टीम ने सुनिश्चित किया कि शिविर सुचारू रूप से संचालित हो।
इस अद्वितीय योजना के द्वारा डाड़ी प्रखंड के दिव्यांग नागरिकों को सबसे अच्छी चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं,