कांग्रेस सांसद धीरज साहू के तीन राज्यों में 10 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी।
Dhiraj Sahu के टिटिलागढ़ और लोहरदगा में शनिवार को छापेमारी खत्म हो गई।
चाईबासा।झारखण्ड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू Dhiraj Sahu के तीन राज्यों झारखण्ड,ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 10 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी के दौरान मिले नगदी की गिनती पांचवे दिन रविवार को भी जारी है। आयकर की टीम ने साहू ग्रुप से जुड़े उनके परिवार के एक सदस्य की राँची स्थित आवास में भी दिन भर आईटी अधिकारियों ने दस्तावेजों को खंगाला। शनिवार की देर शाम आईटी की टीम रेडियम रोड राँची स्थित आवास से तीन बैग लेकर निकली।
Dhiraj Sahu के मैनेजर बंटी साहू के घर से 20 बैग नगदी मिला है
आयकर सूत्रों को अनुसार उसमें वित्तीय लेन देन से जुड़े दस्तावेज थे, जिसकी जांच की जा रही है। इधर, आयकर को छापेमारी के दौरान ओडिशा के बोलांगीर स्थित बलदेव साहू संस एंड ग्रुप कंपनीज के एक शराब ठेके के मैनेजर बंटी साहू के घर से शुक्रवार की देर रात 20 बैग नगदी मिला है। उसमें कितने रुपए है इसकी भी गिनती की जा रही है।टिटलागढ़ में भी 11 करोड़ नगद मिले है। शनिवार को आयकर ने बौद्ध जिला के बोलांगीर, संबलपुर के ठिकानों के 20 कमरों को सील कर दिया, जहां से नोट मिले थे। टिटिलागढ़ और लोहरदगा में शनिवार को छापेमारी खत्म हो गई। video dekhne ke liye click kare
छापेमारी से जुडी खबरो के लिये click करे click kare