google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
झारखंड

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर मिले 300 करोड़ नकद मिले,

धीरज प्रसाद साहू और उनसे जुड़ी फर्मों पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार तीसरे दिन भी जारी रही।

रांची, संवाददाता। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू(Dhiraj Prasad Sahu) और उनसे जुड़ी फर्मों पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। शुक्रवार को भी रांची स्थित उनके आवास और ओडिशा स्थित ठिकानों पर आयकर अधिकारियों ने दबिश दी। इस दौरान अब तक धीरज प्रसाद साहू  के ठिकानों से करीब 300 करोड़ रुपए मिल चुके हैं और नोटों की गिनती अभी जारी है।

Dhiraj Prasad Sahu के ठिकानों से ज्वेलरी बरामदगी की बात सामने आई है

उधर, भुवनेश्वर से समाचार एजेंसी की खबरों के अनुसार आईटी अधिकारियों को शुक्रवार को बोलांगीर जिले के सुदापाड़ा में छापेमारी के दौरान नकदी से भरे 156 बैग मिले हैं। एक अधिकारी ने कहा किइन बैगों में से केवल छह-सात की गिनती हो पाई है। उन्होंन छापेमारी से जुडी खबरो के लिये click करे

बताया कि यह छापेमारी संबलपुर, बोलांगीर, टिटलागढ़, बौध, सुंदरगढ़, राउरकेला और भुवनेश्वर में की गई थी। बता दें कि गुरुवार को बरामद नोटों की गिनती के दौरान नोट गिनने वाली मशीनें खराब खराब हो गई थी। इसके बाद दूसरी मशीनें मंगायी गयी थीं। ये नोट धीरज साहू व उनके परिजनों की शराब निर्माता कंपनियों से बरामद किए गए थे। देश दुनिया से जुडी खबरो के लिये click here

Dhiraj Prasad Sahu

कहां-कहां दी गई दबिश ?

बीच डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और इससे जुड़े परिसर में छापेमारी

बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के ठिकाने (यह बौध डिस्टलरी की पाटर्नशिप फर्म है।

■ बौध डिस्टिलरी के भुवनेश्वर स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय व अधिकारियों के आवास पर

■ इसी कंपनी की बौध रामचिकाता और राणीसती राइस मिल पर

■ बोलांगीर के सुदापाड़ा व टिटलागढ़ के दो शराब व्यापारियों के आवास

इधर, छापेमारी के तीसरे दिन शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम रांची में धीरज साहू के रेडियम रोड स्थित आवास सुशीला निकेतन से तीन सूटकेस लेकर गयी। आयकर सूत्रों के अनुसार इस बैग में आवास से बरामद ज्वेलरी थी। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। तीन दिनों से चल रही छापेमारी में पहली छापेमारी के तीसरे दिन शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम रांची में चीरज साहू के रेडियम रोड स्थित आवास सुशीला निकेतन से तीन सूटकेस लेकर गयी।

धीरज प्रसाद साहू के नोटों की गिनती जारी है

आयकर सूत्रों की मानें तो शनिवार तक गिनती पूरी होने की उम्मीद है। हालांकि इस छापेमारी के संबंध में अबतक सांसद या उनकी फर्म की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस बीच कैश बरामदगी के बाद झारखंड की सियासत गरमा गयी है। पूरे मामले में भाजपा सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और झामुमो पर हमलावर हो गयी है। इस पूरी कार्रवाई पर अब ईडी की नजर है। सूत्रों के मुताबिक, व संबंधित शराब कंपनियों के खिलाफ प्रेडिकेट अॅऑफिस की पड़ताल करने का निर्देश ओडिशा ईडी जोनल ऑफिस को दिया गया है ओडिशा ईडी जोनल ऑफिस को दिया गया है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close