google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

नशे की हालत में नदी पार करना पड़ा महंगा,चली गयी जान

गोविंदपुर थाने की पुलिस सब इंस्पेक्टर राजन अधिकारी के नेतृत्व में पहुंची एवं घटना की छानबीन में जुट गई है।

धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में संग्रामडीह इलाके के जोड़िया के निकट एक व्यक्ति का शव नदी में तैरता हुआ पाया गया है मृतक की पहचान पूरन राय गिरिडीह जिला निवासी के रूप में हुई।
वह कुसमाहा का रहने वाला है। मौके पर गोविंदपुर थाने की पुलिस सब इंस्पेक्टर राजन अधिकारी के नेतृत्व में पहुंची एवं घटना की छानबीन में जुट गई है।v24*7bharat news

वहीं स्थानीय पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि पुरण राय संग्राम डीह स्थित ससुराल के गांव में ही रहता था और रोजी-रोटी के लिए मजदूरी कर गुजर बसर कर रहा था।संभवत नशे की हालत में नदी पार करने के दौरान नदी में गिरा और इस दौरान उसकी जान चली गई। वहीं पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद घटना के संदर्भ में कुछ बोला जा सकता है फिलहाल छानबीन चल रही है ।.भजन लाल शर्मा के बारे मै पढ़ने के लिए क्लिक करे

 

Related Articles

Back to top button
Close