स्वर्गीय भोजुहरी Football Tournament का फाइनल Interesting मैच ईस्ट बसुरिया ग्राउंड में हुआ| You see video
धनबाद/Dhanbad:-
स्व. भोजुहरी राय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 का संचालन बाघमारा प्रखंड अंतर्गत ईस्ट बसुरिया फुटबॉल ग्राउंड में हुआ और यह तीन दिवसीय 17 से 19 दिसंबर तक टूर्नामेंट चला । इस टूर्नामेंट में धनबाद एवं अन्य जिलों के कुल 16 टीमों ने भाग लिया और प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी सम्मलित थे। आपको विस्तार पूर्वक जानकारी दे की स्व भोजुहरी राय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 के आयोजक कर्ता जिला परिषद् मोहम्मद इस्राफील उर्फ़ लाला खान एवं नेहरु स्पोर्टिंग क्लब द्वारा किया गया और मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो थे।
टूर्नामेंट के दौरान पहुंचे पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, जिला परिषद् मोहम्मद इस्राफील उर्फ़ लाला खान, कांग्रेस कार्यकर्ता राज कुमार महतो, असलम मंसूरी, ईस्ट बसुरिया प्रभारी उपेन्द्र कुमार यादव, नगरी कला मुखिया रिंकू महतो, रंगुनी मुखिया ब्रह्मदेव यादव, बोआ कला दक्षिण पंचायत के मुखिया महेश रजक, पंचायत समिति राजू रजक, राजेश यादव, कंचन यादव, संतोष यादव, इत्यादि सभी अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया |
पुरस्कार समारोह में प्रथम पुरस्कार विजेता रोहित क्लब टुंडी ने जीता, जिसके साथ 30000 हज़ार रूपए नगद एवं बड़ा ट्रोफी मुख्य अतिथि जलेश्वर महतो ने वितरित की। तो वही द्वितीय पुरस्कार विजेता को 15000 हज़ार रूपए माँ मनसा क्लब बेरमो ने अपने नाम किया और साथ में छोटा ट्रोफी राज कुमार और असलम मंसूरी ने माँ मनसा क्लब बेरमो को प्रदान किया। इसके साथ ही
त्रितय पुरस्कार का वितरण दस हज़ार रूपए नगद और कप थाना प्रभारी द्वारा बांटा गया , और चौथा पुरस्कार 5 हजार नगद और ट्रोफी रिंकू महतो के हाथो वितरण कराया गया। इसके अलावा, मेन ऑफ द सीरीज उत्तम तुड्डी, बेस्ट गोल कीपर सलेन, बेस्ट डिफेन्स बिट्टू, बेस्ट स्टेगर मनोज कुमार, और बेस्ट हाफ बेबी वेदरा को स्टेज पर नवाजा गया |
माँ दुर्गा फिल्म्स प्रोडक्शन एंड आरएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले तीन फ़िल्म का हुआ मुहूर्त
माँ मनसा क्लब बेरमो और रोहित क्लब टुंडी दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच में जोरदार मुकाबला हुई और दोनों टीमें बराबर गोल हासिल की और अंत में स्व भोजुहरी राय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के निर्णय अनुसार दोनों दोनों टीमों के बिच ट्रायल बेकर कराया गया जिसमे रोहित स्पोर्ट क्लब ने प्लेंटी मुकाबले में तीन-दो जीत दर्ज हासिल की। इस रूप में, रोहित स्पोर्ट क्लब ने टूर्नामेंट जीता और उत्कृष्टता की ओर कदम बढ़ाया।