New covid variant: नया वेरिएंट से अब तक भारत मै हो चुकी है 19 मौते है इसके मामले केरल और महाराष्ट्र मिले है विज्ञानिको का मानना यह वेरिएंट पीछे कोरोना वायरस के अपेक्षा काम खतरनाक है इसमें हम लोगो को मास्क पहना है इसके भी लक्षण पिछले कोरोना वायरस की तरह है जैसे जुखाम बुखार सर्दी जैसे लक्षण देखने को मिलते है कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का नाम JN1 है निति आयोग के सदस्य (एक्सपर्ट ) डॉ बी के पॉल ने कहा है की जो लोग इस वायरस के चपेट मै आये है बो लोग अधिकतर घर मै ही उपचार कर रहे है और ठीक भी हो रहे है| सूत्रो के अनुसार गोवा मै 19 मामले और महराष्ट्र और केरल मै एक एक मामला दर्ज किया है केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शाशित प्रदेश को चेतावनी दे दी है स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है देश भर मै तैयारी सुरु कर दी है इसके जो भी मामले दर्ज किये गए है उनमे हॉस्पिटल मै मरीजों की गिनती नहीं पायी गयी है इसका इलाज लोग घर पर ही कर रहे है जिन लोगो को इसके चलते हॉस्पिटल मै भर्ती किया गया गया था उनमे JN के आलावा और बीमारी पायी गयी है | इसे जरूर पढ़े
WHO ने इस वेरिएंट को वेरिएंट ऑफ़ इंटरेस्ट करार दिया है WHO ने कहा की यहां वेरिएंट जनस्वाथ्य के लिए खतरा नहीं है
कोरोना के लिए पढ़ने केक्लिक करे लिए