
ईस्ट बसुरिया हनुमान मंदिर प्रांगन में अयोध्या पूजत अक्षत कलश भ्रमण पद यात्रा के लिए आज रविवार 24 दिसम्बर 2023 को एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें बौआ कला, सात नंबर, ईस्ट बसुरिया, एक नंबर क्लोनी निछानी, एवं मल्लाह चौक समेत आसपास के क्षेत्रों के लोग बैठक में पहुचे। बैठक संपन्न होने पर कई मुद्दों पर चर्चा की गई और अयोध्या श्री राम मंदिर से आए हुए पूजत अक्षत कलश का पंचायत में भ्रमण पद यात्रा निकालने का आयोजन किया गया। अक्षत कलश का पंचायत में भ्रमण पद यात्रा निकालने का आयोजन 29 दिसम्बर 2023 को तय किया गया है , बैठक में स्पष्ट रूप से कहा गया की कलश भ्रमण पद यात्रा में सिर्फ एक ही कलश होगा जो श्री अयोध्या राम मंदिर से आया है और उस कलश लेकर लोग नगर-पंचायत भ्रमण करेंगे। बैठक का नेतृत्व कर रहे राजगंज मंडल भाजपा महा मंत्री संजीत सिंह ने कहा की.
..
वही बौआ कला पंचायत के हनुमान मंदिर में विधिवत रूप से पूजा कर, अक्षत कलश भ्रमण पद यात्रा का शुभारंभ किया जायेगा। इस यात्रा के दौरान बौआ कला के अन्य मंदिर, सात नंबर शिव मंदिर, ईस्ट बसुरिया अंतर्गत सभी मंदिर, इंद्रा चौक शिव मंदिर, छोटकी बौआ के अन्य मंदिर, एक नंबर क्लोनी नीछानी के सभी मंदिर, मल्लाह चौक शिव मंदिर आदि के स्थानों से होकर सभी मंदिरों में पूजा कर वापस बौआ कला पंचायत के हनुमान मंदिर में कलश स्थापित किया जाएगा। वही भाजपा के संजय कुमार निषाद ने मिडिया से वार्ता कर बताया की
बैठक में संजीत सिंह, संजय निषाद,विजय कुमार हरी, अनूप सिंह, पवन विश्वकर्मा, दीपक निषाद, विजय सिंह, शुभम निषाद, पोलार्ड, संतोष सिंह, गणेश, मुकेश, सूरज, आदित्य, मनोज,अनूप सिंह समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।