google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराध

150 टन से अधिक अवैध कोयला जब्त Raid For Zero Tolerance

एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी Raid For Zero Tolerance

Raid For Zero Tolerance: जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू सहित अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

Raid For Zero Tolerance Raid For Zero Tolerance

 

 

 

 

 

इसी कड़ी में आज शाम जिला खनन टास्क फोर्स ने कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह मोड़ में बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया। इसे जरूर पढ़े 

इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार आज संध्या कतरास के श्यामडीह मोड़ में जिला खनन टास्क फोर्स ने माइनिंग इंस्पेक्टर श्री विनोद कुमार  के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया।

इस क्रम में श्यामडीह मोड़ पर ट्रक संख्या जेएच 10 ए.वाई. 7159, जेएच 10 बी.एस. 9703, जेएच 10 सी.पी. 9970, जेएच 10 ए.एस. 9703, जेएच 10 सी.टी. 8725 एवं ट्रक संख्या जेएच 10 बी.के. 3426 पर लदा लगभग 25 – 25 टन से अधिक अवैध कोयला पाया गया।

जब इन ट्रकों की जांच की गई तो इनके पास कोयला से संबंधित कोई भी वैध कागजात या परिवहन चालान इत्यादि नहीं मिला। सभी ट्रक को कतरास थाना भेजा गया है और ट्रक  मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जारी है।

वहीं  पदाधिकारी ने बताया कि कोयला के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध छापामारी जारी है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close