Amitabh Bachchan Show

KBC 15 में अचानक रो पड़े Amitabh Bachchan, बोले-अपनों से क्या कहना Amitabh Bachchan Show

Amitabh Bachchan Show: करोड़पति के होस्ट के रूप में कई वर्षों से छोटे पर्दे पर अमिताभ बच्चन राज कर रहे हैं. जैसे ही शो का आखिरी सीजन समाप्त हुआ, अभिनेता को सेट पर इमोसनल होते देखा गया.

अमिताभ बच्चन रोने लगे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शो के क्लिप में, आखिरी एपिसोड के दौरान शो को ‘विदा कहते हुए अमिताभ बच्चन की आंखों में आश्रु आ गए. अमिताभ बच्चन जो अपनी मनोभाव को काबू में रखते हैं, अपने दर्शकों को अलविदा कहते समय अपने आश्रु नहीं रोक पाए

‘.’

अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को धन्यवाद दिया और कहा- ‘देवी और सज्जनो, अब हम जा रहे हैं और कल से ये मंच अब नहीं सजेगा. अमिताभ बच्चन ने कहा की हम कल से हम नहीं आएंगे, मुझमें ये कहने की हिम्मत नहीं है, न ही मैं कहना चाहता हूं…मैं अमिताभ बच्चन ने कहा की आखिरी बार मै कहने जा रहा हूं, शुभरात्रि’.

अमिताभ बच्चन के इमोसनल होने पर फैन ने किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो सामने आया, अमिताभ बच्चन के फैंस ने भी रिएक्ट किया है. एक यूजर ने लिखा, ‘आप क्यों जा रहे हो? और कहा जा रहे हो ‘, एक अन्य ने कमेंट किया, ‘मुझे यकीन नहीं है लेकिन पिछले कुछ एपिसोड बहुत इमोशनल रहे हैं’.

साल 2000 की बात है जब ने कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन को होस्ट किया था. जब शो का दूसरा सीजन 2005 में लाया गया था, तो अमिताभ बच्चन के बीमार पड़ने के कारण निर्माताओं ने इसे छोटा कर दिया था. 2010 में अमिताभ बच्चन शो के चौथे सीजन को होस्ट किया था