भूली गायत्री मंदिर में सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम तहत 200 असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया*

भुली न्यूज़

दिनांक 02/01/2024 सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम तहत भुली गायत्री नवचेतना विस्तार केंद्र मंदिर में 200 आसहाय एवं निर्धन गरीबों के बीच कंबल वितरण एवं महाप्रसाद भंडारा का सफल आयोजन किया गया। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ना, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संस्था के डायरेक्टर विजय पंडित, नदीम, साकीर,साबिर, आफताब सर की अहम योगदान रहा