
गिरिडीह पुलिस को मिलि सफलता 5 साईबर अपराधीयो को धर दबोचा !
गिरिडीह:
गिरिडिह एसपी दिपक कुमार शर्मा को मिलि थी गुप्त सूचना हलियापुर थाना क्षेत्र मे चल रही है। साईबर क्राइम ।
गिरिडीह पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल की मदद से पाँच साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया । इनके पास से आठ मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड, पांच एटीएम समेत कई अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। श्रमिक चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ! गिरिडीह पलिस को अब लगतार मिल रही।सफलता।साईबर क्राइम को नस्तैनाबुत करने का द्रिड निश्चय।किया छ: को फिर किया गिरफ्तार।
एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि अहलियापुर थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम का प्रयोग करके आम लोगों से ठगी कर रहे हैं।इसके आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच साइबर अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों में अब्दुल हलिम, मो.मिनहाज,पवन कुमार, सुजीत कुमार और प्रशांत मुरारी शामिल हैं। https://fb.watch/rrWE23gaUC/
इसमें फर्जी सिम बेचने वाला नही शामिल है।एसपी ने बताया कि पकड़े गये साइबर अपराधियों से पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो रैंडम नंबरों पर सीरियल कॉलिंग कर बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर बकाया बिजली बिल भुगतान करने के लिए कहते थे।
अन्यथा बिजली का कनेक्शन काटने की बात कहकर डराते थे। उसके बाद झांसे में लेकर रिमोर्ट एक्सेस ऐप लिंक भेजकर उसको इंस्टॉल करवाते हैं और साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं। साथ ही वो बैंक कर्मी बनकर भी लोगों को झांसे में लेते थे और ओटीपी और पासवर्ड प्राप्त कर ठगी करते थे।