कोल व्यवसायियो के आवास एवं हार्डकोक भट्टा में छापेमारी
इनकम विभाग की अवैध कोयला कारोबार को लेकर कोल व्यवसायियो के आवास घर,हार्डकोक भट्टा में छापेमारी, खंगाले जा रहे कागजात !
बाघमारा :
इनकम विभाग की अवैध कोयला कारोबार को लेकर कोल व्यवसायियो के आवास घर,हार्डकोक भट्टा में छापेमारी, खंगाले जा रहे कागजात !
बाघमारा में इनकम विभाग ने अवैध कोयला कारोबार को लेकर कोल व्यवसायियो के आवास घर,हार्डकोक भट्टा में छापेमारी करने पहुँची है।अधिकारी कागजातो को खंगाल रही है।50 से 60 टन अवैध कोयला किया बरामद
कोल व्यव्सायी अनिल गोयल,सुरेश चौधरी,मन्नू सिंह,दीपक पोदार के घर,कार्यालय में छापेमारी करने पहुँची है।
जिले के एक दर्जन स्थानों पर टीम छापेमारी कर रही है।
वही तेतुलमारी थाना क्षेत्र कपूरिया थाना क्षेत्र के हार्डकोक भट्टा में भी आईटी की टीम छापेमारी कर रही है।
तेतुलमारी थाना क्षेत्र के कालीमाता शॉफ्ट कोक हार्डकोक भट्टे में आईटी की टीम छापेमारी कर रही है।आधा दर्जन सुरक्षा जवान भी साथ है।
रिपोर्ट : जितेंद्र कुमार