श्रमिक चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
आज श्रमिक चौक पर जिला परिवहन विभाग द्वारा लोगों के बीच यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

श्रमिक चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
धनबाद :
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री राजेश कुमार के निर्देशानुसार एवं पुलिस के नेतृत्व में आज श्रमिक चौक पर जिला परिवहन विभाग द्वारा लोगों के बीच यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक दुर्घटनाओं को कम करने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्रमिक चौक पर व्यापक रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में हेलमेट और सीटबेल्ट पहनने के महत्व, यातायात नियमों का पालन, अधिक स्पीड के खतरे, नशे में गाड़ी चलाने के खतरे, सही ओवरटेकिंग प्रैक्टिस, गलत तरीके से चलने से बचने और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने इत्यादि विषयों पर जानकारी देने के लिए “इंफॉर्मेटिव पैम्फ्लेट” वितरित किए गए।सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक हुये घायल
इसके अलावा हीरापुर और तेतुलतल्ला मैदान के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।