google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingधनबादधर्मप्रशासन

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए शांति समिति की बैठक

अयोध्या मे 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोयाबाद थाना मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया !

लोयाबाद :

अयोध्या मे 22 जनवरी को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लोयाबाद थाना परिसर मे गुरुवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया !

जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने किया शान्ति समिति के बैठक में लोयाबाद के के विभिन्न राजनीतिक दालों के प्रतिनिधि एवं समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए ! रामभक्तों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

वहीं थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने कहा कि शोभा यात्रा को शान्ति पूर्वक निकाले और किसी भी प्रकार के भडकाऊ भद्दे संगीत को न बजाए जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे शान्ति समिति के सदस्य हमेशा ही कानून व्यावस्था को वनाए रखने के लिए प्रशासन का साथ देते आ रहे है और आगे भी इनके सहयोग की आशा है ! रामभक्तों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दे अगर ऐसी कोई अफवाह हो तो तत्काल थाना को सूचना दे मौके पर विजेन्द्र पासवान राजकुमार महतो,सिपाही चौहान,इमतियाज अंसारी ,रंजित साहनी,मनोज वर्णवाल ,मनोज मुखिया,आदि

Related Articles

Back to top button
Close