रामभक्तों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
धनबाद :
बाघमारा के कतरास हटिया धर्मशाला में रामभक्तों द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।यह रक्तदान शिविर राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभानेवाले कार सेवकों को याद में उन्हें समर्पित करते ह किया गया है।
कतरास के प्रखर समाजसेवी अंकित राजगढ़िया और स्थानीय युवाओं के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
कई समाजसेवी संस्थाओं के महिला सदस्यों और स्थानीय युवा इस रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर रक्तदान किया है। वहीँ इस बाबत यह भी जानकारी दी गयी कि यहाँ इस शिविर के माध्यम से संग्रह किया गया ! गिरिडीह पलिस को अब लगतार मिल रही।सफलता।साईबर क्राइम को नस्तैनाबुत करने का द्रिड निश्चय।किया छ: को फिर किया गिरफ्तार।
रक्त को धनबाद के थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को दिया जाएगा।जिन्हें जरूरत के लगभग महीने का 700 यूनियन रक्त उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार बाघमारा