भुली ओपी के चंद कदमों की दूरी पर दीपमाला डेकोरेटर्स मे चोरो ने लाखों का सामान चुराकर ले भागे।
भुली:
चोरो द्वारा गोडोन से हड़िया बर्तन सहित लगभग डेढ़ लाख के सामान अपने साथ ले गए।
भूली ओपी के निकट, श्याम नगर इलाके में बुधवार की रात चोरो ने दीपमाला डेकोरेटर्स नामक दुकान को अपना निशाना बनाया, जहां चोरों ने लाखों रुपये का सामान चुरा ले गए।
दुकान के मालिक मृणाल विश्वाश ने बताया कि बुधवार की रात वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। गुरुवार की सुबह जब स्टाफ द्वारा चोरी होने की सूचना मिली तो दुकान पहुंचे ही देखा की दुकान के बगल में गोडोन का ताला लगाने वाला कुन्डी चोरो द्वरा टूटा हुआ था।और अंदर का सामान बिखरा हुआ था! राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का 76 वी पुण्यतिथि भूली नगर कांग्रेस कमिटी ओ.बी.सी. विभाग के तत्वाधान में मनाया गया।
उन्होंने बताया कि चोर गोडोन से हड़िया बर्तन सहित लगभग डेढ़ लाख के सामान अपने साथ ले गए।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले ! https://fb.watch/rrTQqeLcDy/