महिला ने लगाया छेड़खानी और मारपीट का आरोप।
भुली:
मोना कुमारी ने भूली पुलिस से कार्यवाइ करने और न्याय की गुहार लगाई ।
भूली। भूली के पंचवटी नगर की रहने वाली मोना कुमारी ने छेड़खानी और मारपीट करने के साथ अपमानित करने का आरोप लगाते हुए भूली पुलिस से शिकायत की है। मोना कुमारी ने अपने आवेदन में कहा है कि उसका पति चंदन कुमार टोटो चलाता है। 29 जनवरी को चंदन कुमार टोटो लेकर घर से निकला था उसके पीछे मैं ज्योति जेनरल स्टोर चाय दुकान के पास गई। अपने पति से बात कर ही रही थी कि मंटू कुमार, राजू कुमार, सोनू कुमार, रंजीत कुमार, संतोष कुमार, लालजीत कुमार, सुजन कुमार मेरे साथ छेड़खानी करने लगे और गंदा गाना गाने लगे। मेरे पति चंदन कुमार ने जब इसका विरोध किया। तब सभी मिलकर गाली गलौज करते हुए जाति सूचक गाली दी और मेरे ऊपर थूक दिया। भुली ओपी के चंद कदमों की दूरी पर दीपमाला डेकोरेटर्स मे चोरो ने लाखों का सामान चुराकर ले भागे।
मोना कुमारी ने बताया कि चंदन कुमार जब टोटो लेकर बी ब्लॉक की ओर गए तब ये लोग मेरे पति चंदन कुमार को जान मारने की नियत से हमला किया और माथा फोड़ दिया।
चंदन कुमार को घायलावस्था में सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। https://fb.watch/rrTkzl7MQS/
मोना कुमारी ने भूली पुलिस को आवेदन देकर मंटू कुमार, राजू कुमार, सोनू कुमार, रंजीत कुमार, संतोष कुमार, लालजीत कुमार और सुजन कुमार पर कार्यवाइ करने और न्याय की गुहार लगाई है।