भाजपा का मतलब भारतीये जन जन की पार्टी l
जबकि इन्डिया एलायंस से अंग्रेजियत की बदबू आती है l एक समय था जब भाजपा के दो ही सांसद हुआ करते थे । सत्य,अहिंसा, त्याग तपस्या, अद्भुत साहस, अपूर्व धैर्य के बल पर आज यह भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है l
भाजपा शब्द सुनते ही भारतीयता का एहसास होता है l जबकि कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी कहे जाने वाले दल क्षेत्रीयता की पार्टी बनती जा रही हैl य़ह शोध का विषय है तानाशाह की आग मे जल रही इस हुकूमत को सम्पूर्ण क्रांति के नेतृत्वकर्ता लोकनायक ने अपनी गुर्दा गवां दी मगर तानाशाही हुकूमत को उखार फेंके । सहाय सदन में सहाय जी को विनम्र श्रद्धांजलि
जब वे नहीं रहे तो उनके द्वारा अपदस्थ सरकार फिर सत्ता में आई मगर अपना स्वभाव और चाल चरित्र में कोइ बदलाव नहीं लाई l जे पी के सारे शिष्य जाति धर्म को ले लड़ने लगे l सभी मंत्री और मुख्यमंत्री बन जेपी के सपनो को भुला दिए और तानाशाही दल से मिलकर सत्ता का सुख भोगने लगे l इक मात्र भाजपा ही है जो राष्ट्रीय पार्टी के रूप में उभरा और जेपी के दर्द को समझा l जेपी ने कहा-हम तो अब घायल सिपाही है हमे कांग्रेस मुक्त शासन चाहिए l सभी चोर,उचक्के एक हो गए मगर 1995 से भाजपा नीतीश जी को साथ लेकर सरकार बनाकर भारत का चतुर्दिक विकास का काम की l
फिर विपक्षियों ने प्रधानमंत्री का सब्जबाग दिखाकर उन्हे अपनी ओर ले गया, मगर कहा ‘ तोहर मानबों सब खूँटा इन्हें गरतई ‘ नीतीश बाबू ने स्पस्ट कहा कि मैं इंडिया नाम का विरोध किया जब मुझे लगा कि नेतृत्व कांग्रेस का होने जारहा है तो उन्हें भी लगा कि भाजपा के साथ रह कर ही जेपी के सपने को साकार किया जा सकता है l आज ऐसी स्थिति बन गई है कि आपसी मेल नहीं भाजपा गठबंधन को हराना खेल नहीं l https://fb.watch/rrFDeJBLjP/
ग़ज़ब करिश्माई नेता के रुप में उभरे प्रधान मंत्री मोदी जी कहते हैं 400 के पार l मगर जिस तरह से बंगाल,उत्तरप्रदेश दिल्ली,पंजाब में ‘अपनी डफली अपना राग अलाप रहें है लोग ‘ अगर ऐसा ही रहा तो कहीं 450 को भाजपा गठबंधन पार न कर जाए l जेपी ने परिवार वाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी l
आज सभी परिवार वाद के पोषक है सिवा भाजपा गठबंधन का प्रतीत होता हैं कि एक मात्र भाजपा गठबंधन ही है जो जेपी के सपनों को साकार कर सकती है औऱ कांग्रेस मुक्त सरकार दे सकती है लगता है बिहार मे 40 में 40 भाजपा गठबंधन को मिलना तय प्रतीत होता है।आज भाजपा ज़न ज़न की पार्टी बनी है जबकि इन्डिया ऐलायेन्स से अंग्रेजियत की बदबू आती हैं l