हाजीपुर के वरिष्ठ कवि, साहित्यकार रवीन्द्र कुमार रतन लाइव काव्य पाठ
एवं काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटल पर सम्मानित व पुरस्कृत l
हाजीपुर बिहार:
हाजीपुर, बिहार के हिन्दी, बज्जिका के वरिष्ट कवि, साहित्यकार रवीन्द्र कुमार रतन तीन विभिन्न जगहों से लाइव काव्य पाठ एवं काव्यात्मक, अभिव्यक्ति पटल पर सम्मानित एवं पुरस्कृत हुए है l
हाजीपुर के वरिष्ठ कवि, साहित्यकार. रवीन्द्र कुमार रतन लाइव काव्य पाठ एवं काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटल पर सम्मानित व पुरस्कृत l हाजीपुर, बिहार के हिन्दी, बज्जिका के वरिष्ट कवि, साहित्यकार रवीन्द्र कुमार रतन तीन विभिन्न जगहों से लाइव काव्य पाठ एवं काव्यात्मक, अभिव्यक्ति पटल पर सम्मानित एवं पुरस्कृत हुए है l भाजपा का मतलब भारतीये जन जन की पार्टी l जबकि इन्डिया एलायंस से अंग्रेजियत की बदबू आती है l
नव प्रज्ञा काव्य फाउंडेशन (रजिo) पटल द्वारा आयोजित साहित्य रत्न सम्मान 2024 प्रतियोगिता में श्रीं रतन को ‘ साहित्यरत्न ‘ सम्मान से अलंकृत किया गया l आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति. पटल लखनऊ ( ऊ प्र) में आयोजित साहित्यिक कार्यक्रमों में ‘साहित्य श्री’ सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया l पटल इनके उज्जवल भविष्य की कामना कर्ता है l https://fb.watch/rrB-7zoArL/
हिंदी साहित्य परिवार (वसंतोत्सव) लाइव काव्य पाठ में उत्कृष्ट एवं प्रसंशनीय प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई एवँ प्रमाण पत्र से आयोजित कर्ता किरण पांडे ने सम्मानित किया l तीनों जगहों से श्री रवीन्द्र कुमार रतन के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं गई l जिले के कई साहित्यकारों ने बधाई दी l बधाई देने वालों में सुधांशु चक्रवर्ती ,उमेश निराला, सरोज वाला, डॉ पूर्णिमा आदि प्रमुख है l