google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
पटनाबिहारराजनीतीशिक्षा

वरिष्ठ कवि रवीन्द्र कुमार रतन हुए सम्मानित व पुरस्कृत l

बिहार के हिन्दी बज्जिका के वरिष्ट कवि, साहित्यकार रवीन्द्र कुमार रतन तीन विभिन्न जगहों से लाइव काव्य पाठ एवं अभिव्यक्ति पटल पर सम्मानित

हाजीपुर के वरिष्ठ कवि, साहित्यकार रवीन्द्र कुमार रतन लाइव काव्य पाठ

एवं काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटल पर सम्मानित व पुरस्कृत l

हाजीपुर बिहार:

हाजीपुर, बिहार के हिन्दी, बज्जिका के वरिष्ट कवि, साहित्यकार रवीन्द्र कुमार रतन तीन विभिन्न जगहों से लाइव काव्य पाठ एवं काव्यात्मक, अभिव्यक्ति पटल पर सम्मानित एवं पुरस्कृत हुए है l

हाजीपुर के वरिष्ठ कवि, साहित्यकार. रवीन्द्र कुमार रतन लाइव काव्य पाठ एवं काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटल पर सम्मानित व पुरस्कृत l हाजीपुर, बिहार के हिन्दी, बज्जिका के वरिष्ट कवि, साहित्यकार रवीन्द्र कुमार रतन तीन विभिन्न जगहों से लाइव काव्य पाठ एवं काव्यात्मक, अभिव्यक्ति पटल पर सम्मानित एवं पुरस्कृत हुए है l भाजपा का मतलब भारतीये जन जन की पार्टी l जबकि इन्डिया एलायंस से अंग्रेजियत की बदबू आती है l

नव प्रज्ञा काव्य फाउंडेशन (रजिo) पटल द्वारा आयोजित साहित्य रत्न सम्मान 2024 प्रतियोगिता में श्रीं रतन को ‘ साहित्यरत्न ‘ सम्मान से अलंकृत किया गया l आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति. पटल लखनऊ ( ऊ प्र) में आयोजित साहित्यिक कार्यक्रमों में ‘साहित्य श्री’ सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया l पटल इनके उज्जवल भविष्य की कामना कर्ता है l https://fb.watch/rrB-7zoArL/

हिंदी साहित्य परिवार (वसंतोत्सव) लाइव काव्य पाठ में उत्कृष्ट एवं प्रसंशनीय प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई एवँ प्रमाण पत्र से आयोजित कर्ता किरण पांडे ने सम्मानित किया l तीनों जगहों से श्री रवीन्द्र कुमार रतन के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं गई l जिले के कई साहित्यकारों ने बधाई दी l बधाई देने वालों में सुधांशु चक्रवर्ती ,उमेश निराला, सरोज वाला, डॉ पूर्णिमा आदि प्रमुख है l

Related Articles

Back to top button
Close